BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत गार्डों को 15 माह से नही मिला मानदेय, विधायक से लगाई गुहार

जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत गार्डों को 15 माह से मानदेय नही मिलने से उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही होने से नाराज़ गार्डों ने शेखपुरा विधायक विजय सम्राट से गुहार लगाए है।

गार्ड मिथलेश कुमार, रिंकू कुमारी आदि ने बताया कि सभी गार्ड “शिवा प्रोटेक्शन फ़ोर्से प्राइवेट लिमिटेड” के तहत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत है। जॉइनिंग के तहत उनसे कंपनी के द्वारा 30-30 हज़ार रुपए भी लिए थे। लगभग 15 माह बीत जाने के बाबजूद उन्हें मानदेय नही मिल रहा है।

मानदेय को लेकर जब कंपनी से कहा जाता है तो एरिया मैनेजर निरंजन कुमार तथा सुपरवाइजर दिवाकर कुमार के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिसका विरोध करने पर कई लोगों को बिना मानदेय दिए ही नौकरी से निकाल दिया है। गार्डों ने कहा कि मानदेय नही मिलने से उनके समक्ष आर्थिक समस्या गहरा गया, जिस कारण वह ना बच्चें को पढ़ा पा रहे है और ना ढंग से भोजन का जुगाड़ हो पा रहा है।

इस मामले पर विधायक विजय सम्राट ने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन से बात कर स्थिति का जायजा लिया और जल्द से जल्द गार्डों का भुगतान करने का निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *