BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : पशुपालन व पशु कल्याण जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित

गुरुवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी कार्यालय परिसर में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के बैनर तले पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पार्षद अध्यक्ष निर्मला देवी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला पशुपालन अधिकारी ने समेकित मुर्गी विकास योजना अंतर्गत लेयर फार्म प्रबंधन एवं बॉयलर फॉर्म स्थापना सहित समेकित बकरी फार्म स्थापना किस प्रकार की जाती है उसकी विस्तृत जानकारियां प्रदान की।

मौके पर मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई एमबीयू सेवा के जिला समन्वयक अनीश कुमार ने पशुपालकों को मोबाइल यूनिट की सेवा को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मोबाइल यूनिट सेवा प्रतिदिन दो गांव में कैंप लगाकर पशुओं का इलाज करती है। इस दौरान पशुपालकों को पशु रोगियों की पहचान, पशु चिकित्सा एवं लघु सर्जरी, ऑडियो विजुअल एवं पशु चिकित्सा हेतु आवश्यक निःशुल्क दवाइयां सहित पशुपालकों के बीच विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार के बारे में बताया गया तथा बताया गया कि 1962 पर पशु पालक कॉल कर अपने मवेशियों आदि के रोगों की शिकायत कर सकते हैं, जिसके बाद एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिलेगा। 

प्रदर्शनी में पशुओं के दुग्ध उत्पादन क्षमता की गई जांच

मौके पर पशुपालकों के बीच पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों पशुपालक अपने मवेशियों के साथ जिला पशुपालन कार्यालय पहुंचे, जहां पशुओं के दुग्ध उत्पादन क्षमता की जांच की गई। जिसमें बुधौली के अर्जुन यादव को प्रथम, जमालपुर के आशीष कुमार को द्वितीय एवं गिरिहिंडा के रविशंकर यादव को तृतीय तथा भैंस में गिरहिंडा के संजय यादव को प्रथम, खांड पर के चिंटू पांडे को द्वितीय एवं गिरहिंडा के रामबालक यादव को तृतीय स्थान पर चयन किया गया।

जबकि मूसापुर के रुदल कुमार को 85 किलो का बकरा का प्रदर्शन करने को लेकर प्रथम स्थान प्रदान किया गया। सभी चयनित पशुपालकों को जिला पशुपालन पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद रुपए प्रदान किया। इस अवसर पर शेखपुरा टीवीओ डॉ.रविकांत कुमार, डॉ.संदीप कुमार, डॉ.अजय अकेला, डॉ.अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ.शशिकांत कुमार, डॉ.प्रियंका कुमारी, डॉ.लव कुश कुमार,डॉ.संतोष कुमार, डॉ.अरुण कुमार डे, 1962 मोबाइल यूनिट के चिकित्सक डॉ.राजबल्लभ कुमार, डॉ.नवीन कुमार ब्रह्मचारी, पारावेट रोहित कुमार, नवलेश कुमार, सूरज कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *