पॉलिटिकलशेखपुरा
Trending

शेखपुरा में RYA राज्य सह सचिव पंचम मांझी के निधन पर शोक सभा, दो मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि

सभा के अंत में यह संकल्प लिया गया कि पंचम मांझी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए RYA और भाकपा माले एकजुट होकर संघर्ष जारी रखेंगे।

शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड अंतर्गत ससबहना बाजार में इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) के राज्य सह सचिव पंचम मांझी के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से की गई, जिसमें उपस्थित लोगों ने क्रांतिकारी साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का नेतृत्व RYA के संयोजक प्रवीण सिंह कुशवाहा ने किया। इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, प्रखंड सचिव कमलेश मानव, राजेश कुमार राय, बिशेश्वर महतो, तेतरी देवी, रामदेव रविदास, गौरी देवी, बाबूलाल महतो, जितेन्द्र मांझी, सुबेलाल कुमार सहित बड़ी संख्या में भाकपा-माले और RYA के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रवीण सिंह कुशवाहा ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुए राज्य सम्मेलन में पंचम मांझी को RYA का राज्य सह सचिव चुना गया था। कम उम्र से ही संगठन से जुड़े पंचम राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी रह चुके थे। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पटना AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

महज 23 वर्ष की उम्र में पंचम मांझी ने अपने क्रांतिकारी विचारों, संघर्ष और संगठनात्मक प्रतिबद्धता से युवा आंदोलन को नई दिशा दी। वक्ताओं ने उन्हें भगत सिंह की परंपरा का सच्चा वारिस बताते हुए कहा कि उनका जीवन युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!