बाबा साहब की जयंती पर माल्यार्पण, सफाईकर्मियों को सम्मान
कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में बरबीघा नगर परिक्षद अंतर्गत श्रीकृष्ण आश्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में सफाई का कार्य करने वाले कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया है।

श्रीकृष्ण आश्रम में रविवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रौशन कुमार ने की। इस मौके पर जिला पर्यवेक्षक प्रोफेसर सुनील कुमार, जिला प्रभारी सागर सुरेश वाहुल पाटिल, प्रदेश कांग्रेस नेता अफरोज, दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को अपनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो, यही बाबा साहब का संदेश है। समाज से छुआछूत और घृणा जैसी कुरीतियों को खत्म करने की बात कही गई। इस अवसर पर सफाई का कार्य करने वाले लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह, युवा जिला अध्यक्ष प्रिय रंजन, बरबीघा नगर अध्यक्ष हरिशंकर, पूर्व जिला अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, वरिष्ठ नेता अजय कुमार, गोवर्धन प्रसाद सिंह, गुड्डू कुमार, अजय नितिन, नेत्री किरण देवी, चंदन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।