शेखपुरा:
भारतीय जनता पार्टी की शेखपुरा जिला अध्यक्ष श्रीमती रेशमा भारती बीती रात अचानक शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचीं। आधी रात को किए गए इस औचक निरीक्षण में उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनकी तबीयत और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान रेशमा भारती ने अस्पताल परिसर की साफ़-सफाई व्यवस्था का भी जायज़ा लिया। उन्होंने अस्पताल स्टाफ और उपस्थित कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने और मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान कई मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल से जुड़ी समस्याएं भी रखीं, जिन पर रेशमा भारती ने संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान का आश्वासन दिया।
उनके इस निरीक्षण को स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सकारात्मक कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आएगा।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.com/ru/register?ref=O9XES6KU