
अंतर जिला अंडर-16 (मगध जोन) क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का आयोजन बिहार क्रिकेट संघ कर रहा है। टीम की जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष मदन लाल और पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दी।
टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज सचिन कुमार को सौंपी गई है। उप-कप्तान शिवम कुमार होंगे। टीम में अंकित कुमार, गौरव कुमार, ऋषि राज, आर्कश आदित्य, सन्नी यदुवंशी, सक्षम कुमार, आशीष कुमार, सन्नी कुमार, पुष्कर कुमार, अनुनंजय कुमार और वैभव राज को शामिल किया गया है।
शेखपुरा का पहला मुकाबला 15 मई को गया से बिहारशरीफ (नालंदा) में होगा। दूसरा मैच 18 मई को नवादा से और तीसरा मैच 19 मई को नालंदा से खेला जाएगा। सभी मैच 50 ओवर के होंगे। टीम के कोच मिथलेश कुमार और मैनेजर रूद्र कुमार बनाए गए हैं।