Sheikhpura News : ईट भट्टी से दो बाल श्रमिक को कराया गया विमुक्त

शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा धावा दल का संचालन किया गया। जिसमें जेएमजे (जय मां जगदम्बा) ईंट उद्योग अम्बारी, शेखोपुरसराय से दो बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। दोनों बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है।
धावा दल में सम्मिलित शेखोपुरसराय प्रखंड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुरली मनोहर मणि, बरबीघा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अरुण कुमार व घाटकुसुम्भा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मिथलेश कुमार शामिल रहे। साथ में बाल संरक्षण पदाधिकारी, सुरेंद्र कुमार व शेखोपुरसराय थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तथा एनजीओ जन निर्माण केंद्र से पौरुष कुमार एवं रवि कुमार की भी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर श्रम अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा बताया गया कि बाल श्रम के उन्मूलन हेतु जिला अंतर्गत विभिन्न धावा दल के माध्यम से लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है । इस जिला अंतर्गत पूर्ण रूप से बाल श्रम खत्म हो, यही हमारी प्राथमिकता है। आगे भी इसी तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा।