BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : पुलिस द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सोनम रही प्रथम

बिहार की पुलिस पूरे राज्य में “पुलिस सप्ताह” मना रही है। इस अवसर पर शेखपुरा जिला के विभिन्न थानों में मंगलवार को नशा एवं साइबर के प्रति जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई थी। बुधवार को कसार थाना के प्रांगण में नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, बाल एवं महिला सशक्तिकरण एवं साइबर के प्रति जागरूकता से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई।

इस अवसर पर कसार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश मानव, डॉ.संतोष कुमार, देवन महतो, सुनील चंद्रवंशी एवं थाना के सभी एसआई और पुलिस बल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल 25 विद्यार्थी भाग लिए। इसमें सोनम कुमारी को प्रथम, अर्चना कुमारी को द्वितीय और मुस्कान कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये सभी ससबहना बाजार स्थित नवजीवन विद्यालय की छात्रा हैं। शेष सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *