Sheikhpura News : उर्दू को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार व मुशायरा का आयोजन

बुधवार को ऊर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार के योजनान्तर्गत जिला स्तरीय ऊर्दू कार्यशाला एवं सेमिनार व मुशायरा का आयोजन शेखपुरा के परेड ग्राउंड में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक विजय कुमार भी उपस्थित रहे। अपर समाहर्ता सियाराम सिंह के द्वारा विधायक को शाला एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का आगाज जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो.खिलाफत अंसारी के द्वारा इस्तकबालिया खुतबा से किया गया। इस अवसर का जिला उर्दूनमा का विमोचन भी जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। मुशायरे का आगाज आर डी कॉलेज के प्रोफेसर आरिफ हुसैन के द्वारा किया गया। इसके उपरांत विभिन्न शायरों के द्वारा माहौल को खुशनुमा बनाया गया, जिसमें जनाब नसीम राजा ( उत्तर प्रदेश), जनाब रफीक (फुलवारी), जनाब वारिश इस्लामपुरी (पटना), जनाब मोईन (झारखंड), जनाब बद्दूर आलम (कोलकाता), जनाब परवेज अख्तर (कोलकाता), जनाब मोहम्मद तैयब असगर (लखीसराय) तथा स्थानीय कलाकारों में से जनाब मुस्तफा फिरदौसी एवं जनाब नासूरदुल्लाह नजर शामिल रहे।
इसके अलावा पूर्णिमा कुमारी, लालकेश्वर, राजा कुमार एवं रवि कुमार के द्वारा अपने कलाकारी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि उन्होंने कहा कि ऊर्दू भाषा शांति, प्रेम एवं भाई-चारे का प्रतीक है। इसकी जुबान मीठी है। मुशायरा भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण घटक है। पुराने समय में भी भारत में महान शायरों के द्वारा अपनी शायरी से महान छाप छोड़ी गई है, जो आज भी श्रोताओं के जुबान पर अपनी उपस्थिति बनाए हुए है।