POLITICAL

Sheikhpura News : राजद विधायक ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों ने किया भव्य स्वागत

आगामी विधानसभा चुनाव लेकर शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने रविवार को डीहा पंचायत के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्या को सुना और जल्द ही निपटारा का आश्वासन दिया। अपने भ्रमण के दौरान विधायक ने फरपर, सैदनगर, डीहा, एकराय, कजरिया, एकराय बीघा, इटहरा, बैकटपुर, बगाही, जोधनबीघा सहित अन्य गांव अभियान चलाया, जहां लोगों ने उनका फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान राजद विधायक विजय सम्राट ने लोगों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर राजद की सरकार बनी तो माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 25 सौ रुपया प्रति माह दिया जायेगा, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार के लिए आगे आयेंगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल लक्ष्य है कि महिलाओं का कल्याण हो। तभी राजद के साथ कदम से कदम मिलाकर महिलाएं आगे आयेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं के हक और अधिकार के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किसी भी हद तक जा सकते है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर झूठे वादे का आरोप लगाकर कहा कि राज्य के भोली भाली जनता को गुमराह कर वोट की राजनीति करने में लगी है। राजद की सरकार बनी तो जो 17 साल में नहीं हो पाया वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मात्र 17 महीने में करके दिखा दिया।

विधायक ने माई-बहन-मान योजना पर दिया जोर
विधायक विजय सम्राट ने कहा कि अगर वर्ष 2025 में उनकी सरकार बनी तो विकास उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही हर एक व्यक्ति को दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। विधायक ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सत्ता में आते ही माई-बहन मान योजना भी पूरे सूबे में लागू होगी और इसमें हर महिलाओं के खाते में हर माह ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को सामाजिक सुरक्षा के तहत दिए जा रहे चार सौ रुपये प्रतिमाह का पेंशन बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। साथ ही उन्होंने राजद की सरकार बनने पर अन्य मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर रशम्भू यादव, सोनू साव, पन्नू गोप आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *