CRIMESHEIKHPURA
Sheikhpura News : पुलिस लिखी सफारी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक फरार

उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर रविवार की देर रात एक ब्लू रंग की टाटा सफारी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि इस दौरान उत्पाद पुलिस को चकमा देकर चालक भागने में सफल रहा।
जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि रविवार की रात लगभग 02 बजे केवटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर एक ब्लू रंग के टाटा सफारी गाड़ी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसका पीछा करने पर चालक टाटा सफारी को एक सुनसान स्थान छोड़कर फरार हो गए।
जिसकी तलाशी लेने पर रॉयल स्टैग के 326 बोतल एवं इम्पीरियल ब्लू का 31 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। टाटा सफारी का कार पर पुलिस का लोगो लगा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।