
जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजेन्द्र यादव ने सोमवार को सर्किट हाउस में शेखपुरा जिला के प्रभारी एवं बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले के समग्र विकास से संबंधित पाँच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से शेखपुरा नगर परिषद के अंतर्गत गिरिहिंडा पहाड़ पर लिफ्ट लगाए जाने और उसे पर्यटक केंद्र का दर्जा दिए जाने की मांग शामिल है। इसके साथ ही जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु एक आधुनिक आउटडोर स्टेडियम के निर्माण, बंद पड़े चापाकलों को पुनः चालू कराने, सदर अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने तथा हाल ही में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई।
प्रो. यादव ने बताया कि मंत्री राजू सिंह ने इन सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि शेखपुरा जैसे छोटे लेकिन संभावनाओं से भरे जिले के विकास के लिए सरकार की ओर से ठोस पहल अपेक्षित है।