
लखीसराय। एससी-एसटी आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को नगर परिषद लखीसराय की पूर्व सभापति सुधा कुमारी के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन की पुरानी कमिटी को भंग कर नई 15 सदस्यीय कमिटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
इस बैठक में पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव शंकर पासवान विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता विष्णु देव पासवान ने की, जबकि संचालन कृष्ण नंदन पासवान ने किया।
नवनिर्वाचित कमिटी में सुनील कुमार रावत को संयोजक, सुधीर कुमार पासवान को उप संयोजक तथा दिनेश कुमार पासवान को संयुक्त संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया।
बैठक में राज्य स्तर के कई वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें बिहार प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, सचिव विनोद कुमार रावत, प्रतिनिधि सुरेंद्र रजक, निशांत कुमार, हरि मांझी, शंकर रविदास,पूर्व केनरा बैंक मैनेजर महेश पासवान, हाकिम पासवान, प्रीति देवी और सुगिया देवी शामिल थे।
रिपोर्ट – मुरारी कुमार