POLITICALSHEIKHPURA

Sheikhpura News : लोजपा की बैठक में सांगठनिक मजबूती पर बल

शहर के मेहूंस मोड़ स्थित लोजपा रामविलास के नवनिर्मित कार्यालय में शनिवार को सांगठनिक मजबूती को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान संगठन की मजबूती व स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के लिए संगठन एवं कार्यकर्ता रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ता जितने सक्रिय व समर्पित रहेंगे, संगठन को उतनी ताकत मिलेगी।

तभी पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में लोजपा कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है। कार्यकर्ता लोजपा की अखंडता एवं मजबूती के अलावा समरस समाज की स्थापना एवं राष्ट्र की तरक्की के लिए समर्पित रहेंगे। बैठक में शेखर पासवान, अनिल यादव, टीपू सुल्तान, कंचन कुमारी, शेरू खान, मुन्ना खान, अमरजीत पासवान, अरविन्द कुमार, उमेश राम, प्रवीन कुमार महेश पासवान, राधे यादव, अंबिका यादव, नंदकिशोर यादव आदि मौजूद रहे। बैठक में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा नववर्ष पर भेजे ग्रीटिंग कार्ड को भी कार्यकर्ताओं को दिया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *