NATIONAL

Sheikhpura News : इस साहसी कार्य के लिए PM वीर बालक पुरस्कार से शेखपुरा के सौरभ को करेंगे सम्मानित

शेखपुरा जिले के शेखपुरसराय प्रखंड अंतर्गत बेलाव पंचायत के किशनपुर गांव के निवासी सौरभ कुमार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बालक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें 26 दिसंबर 2024 को प्रगति मैदान नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में वीर बालक दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रदान किया जाएगा। सौरभ कुमार शेखोपुरसराय प्रखंड स्थित बेलाव पंचायत के किशनपुर गांव के निवासी हैं। जिन्होंने इसी वर्ष अपने गांव के तालाब में डूब‌ रहे तीन बच्चों की अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई थी। इस कार्य हेतु उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बाल पुरस्कार से सम्मान प्रदान किया जा रहा है।


बता दें कि बालक सौरभ की बहादुरी की जानकारी मिलते ही 10 अगस्त को जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर उसे पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया था। साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बाल पुरस्कार के लिए उनके नाम की अनुशंसा किया था। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक स्वेता कौर के पत्र पर तत्कालीन जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी के द्वारा 15 अगस्त की झंडा मैदान में भी सम्मानित किया था।जिला बाल संरक्षण इकाई का प्रयास का परिणाम यह रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौरभ को वीर बाल दिवस पर सम्मानित करेंगे।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सौरभ से संवाद भी करेंगे। साथ ही वीर बाल दिवस पर देश के बच्चों को संबोधित भी करेंगे।

नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा सौरभ कुमार एवं उनके परिजन से मिलकर उनकी बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्हें अग्रिम बधाई दी गई किया। उन्होंने इस अवसर पर उनके इस उपलब्धि को जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि और जिलवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया।

बताते चले कि पिछले वर्ष 2023 में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ,शेखपुरा के द्वारा शेखपुरा जिला के 03 प्रखंडों में ” सुरक्षित तैराकी ” कार्यक्रम के तहत शेखपुरा ,घाटकुसुंभा एवं शेखोपुरसराय प्रखंड में 06 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के 300- 300 बच्चो तैराकी का प्रशिक्षण करवाया गया था , जिसमें सौरभ कुमार ने भी तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *