BiharNATIONAL

Sheikhpura News : 7596 नए मतदाता जुड़े, राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में डीएम ने जानकारी की साझा

शनिवार को आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के आलोक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में बैठक आहुत की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा 07 जनवरी को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से संबंधित आंकड़ो से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया। मतदाता सूची में परिवर्द्धन एवं विलोपन उपरांत शुद्ध 7596 निर्वाचकों की बढ़ोतरी हुई है तथा लिंगानुपात 910 से बढ़कर 912 हुआ है। बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से मतदान केंद्र अभिकर्ता (बीएलए) द्वारा बनाने हेतु अनुरोध किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे आमजनों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा भी आमजनों को मतदान करने हेतु अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्वीप कार्यक्रम चलाया जायेगा।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ सभी राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *