
76वाँ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा में झंडोतोलन के उपरांत रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं परेड से बच्चों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी। विद्यालय के प्रिंसिपल इंजिनियर पिंकेश आनन्द ने ध्वजारोहण कर बच्चों को संबोधित करते हुए देश के वीर जवानों की गाथा को बच्चे के समीप भी बखूबी रखते हुए बताया कि देश प्रेम वो है जो सफल होकर अपने देश में ही रहते हैं और देश की ही सेवा करते हैं। सैकड़ों बच्चों ने भिन्न–भिन्न प्रोग्राम में शामिल होकर ढेर सारे तालियां बटोरा।

झंडोतोलन के दौरान विद्यालय के उप प्रधानाध्यक अनुपम आनन्द ने महिला सशक्तिकरण पर खासा जोड़ दिया और सभी उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए देश के भविष्य को संवारने का महत्व बताया। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं में भी अच्छा खासा उत्साह देखा गया।

झंडोतोलन के दौरान उपस्थित ब्रजेश, विनीत, आरती, सोनी, पूजा, संतोष, अमित, ईशा, विशाल, एवं अन्य लोग भी शामिल रहे।