Sheikhpura News : मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं उपलब्ध कराएगी लीगल टीम

मंगलवार को प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष पवन कुमार पांडेय के दिशा निर्देश में प्राधिकार में नवनियुक्त पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसका शुभारंभ सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रीतू कुमारी एवं डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ बीरेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया था।

मौके पर प्राधिकार के सचिव रीतू कुमारी ने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे भी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं, उनके स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं शिक्षा व कानूनी सहायता की उन तक पहुंच बनाने के लिए इस समिति का गठन किया गया है ,जो समाज में ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं उपलब्ध कराएगी। जिसका उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, हक कानूनी सहायता के बारे में जागरूकता फैलाना है। बच्चों के लिए कानूनों, योजनाओं और नीतियों को लागू करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने का कार्य यह समिति करेगी। दिव्यांग, अनाथ, गरीब बच्चों को शासन द्वारा हर प्रकार की विधिक एवं सामाजिक सहायता प्रदान करने में यह समिति सहयोग करेगी। मंगलवार को नालसा के निर्देश पर दो लीगल सर्विस यूनिट बनाया गए है, जिसमें नव नियुक्त पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक को शामिल किया गया है। यूनिट का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों से बेहतर प्रशिक्षकों के सहयोग से किया गया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण पाकर बहुत खुशी जताई और कहा कि प्रशिक्षण उपरांत जिले में कार्य करना और भी आसान हो गया है।