CRIMESHEIKHPURA
Sheikhpura News : शराब धंधे में मशहूर किरो 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार

शराब धंधे में मशहूर किरो यादव को शेखपुरा पुलिस ने चकदीवान मोहल्ला स्थित सुकन साव तालाब के पास से 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि किरो यादव एक जाना-माना शराब कारोबारी है।
वह कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर स्थित शराब भट्ठियों से शराब लाकर शहर के विभिन्न अड्डों पर सप्लाई करता था। इससे पहले भी वह शराब के मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शेखपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।