
शराब धंधे में मशहूर किरो यादव को शेखपुरा पुलिस ने चकदीवान मोहल्ला स्थित सुकन साव तालाब के पास से 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि किरो यादव एक जाना-माना शराब कारोबारी है।
वह कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर स्थित शराब भट्ठियों से शराब लाकर शहर के विभिन्न अड्डों पर सप्लाई करता था। इससे पहले भी वह शराब के मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शेखपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।
I am extremely inspired together with your writing abilities and also with the structure in your
blog. Is this a paid subject matter or did you modify it your self?
Either way keep up the nice high quality writing, it is rare
to peer a great weblog like this one nowadays. Blaze ai!