Sheikhpura News : सीपीआई ने झंडोत्तोलन कर मनाया 100वां स्थापना दिवस ; सरकारी संपत्ति के निजीकरण से बचाने का लिया संकल्प

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय के द्वारा पार्टी के झंडोत्तोलन कर 100 वीं स्थापना दिवस मनाया।इस दौरान लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई।

इस बाबत प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में मौलाना हसरत मोहानी की अध्यक्षता में पार्टी की स्थापना हुई थी। उस वक्त अन्याय, अत्याचार, शोषण, जमींदारी प्रथा आदि के विरुद्ध आजादी समानता और वैज्ञानिक समाजवाद रखा गया। लेकिन पार्टी के स्थापना के साथ ही पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही कम्युनिस्टों को कई प्रकार के षड्यंत्र केस लगाकर सभी नेताओं को जेल में डाल दिया गया। इसी दौरान पीसी जोशी काफी कम उम्र में ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव बनाए गए। पूरे देश के अंदर मजदूर किसान के हित में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कई आंदोलन और संघर्ष करते हुए कानून बनवाई, देश के अंदर जो निजी क्षेत्र में था। जैसे कोयला खदान, बैंक आदि उसे भी सीपीआई ने अपने संघर्ष के बल पर सरकारीकरण करवाई। उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनहित में संघर्ष लगातार 99 वर्ष पूरा कर ली है और हम लोग 100 वीं स्थापना दिवस समारोह मना रहे हैं।

जिला सचिव ने कहा कि स्थापना दिवस के साथ-साथ संकल्प दिवस भी मनाते हुए देश के सरकारी संपत्ति निजीकरण करने की जो साजिश रची जा रही है, देश की संपदा को बेचा जा रहा है, उसे हम बेचने से रोकने का संकल्प लेते हुए अपने संघर्ष और आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया गया। हम लगातार जनता के समस्याओं को गांव-गांव में मीटिंग सभा और पदयात्रा करके संघर्ष आंदोलन करते रहेंगे। इस मौके पर जिला सहायक सचिव गुलेश्वर यादव, राजेंद्र महतो, मालती देवी, विश्वनाथ प्रसाद ,अवधेश रविदास, वाल्मीकि, जनसेवा दल के अनिल कुमार दास, सुरेंद्र यादव कमलेश यादव आदि उपस्थित थे।