Sheikhpura News : साप्ताहिक बैठक में डीएम ने अधिकारियों से लिया संचालित योजनाओं का फीडबैक

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ सोमवारीय साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रखंडों से विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी अपने-अपने प्रखंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम पूर्व की बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में कृषि विभाग की योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार नही किये जाने पर नाराजगी प्रकट की गई एवं सभी विभागों को अपने-अपने विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में सूचना एवं जन-संपर्क विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कृषि फीडर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने नीलाम पत्रवाद के मामलों में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया उन्होंने बड़े ऋण धारकों के विरुद्ध गिरफ्तारी करने बाॅडी वारंट इशु करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। उन्होंने कार्रवाई के पूर्व प्रपत्र 9 एवं 10 का अच्छी तरह मिलान करते हुए कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि नीलाम पत्र के मामले में शिथिलता बरते जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सक अपने निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। आम मरीज आपके पास बहुत उम्मीद के साथ आता है हमारा व्यवहार उनके प्रति सहयोगात्मक हो। सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन शेखपुरा को दिया गया।
हर घर नल का जल की हरेक घर तक पहुँच सुनिश्चित करायें। उन्होने इसी क्रम में सभी विभागों के अबतक पूर्ण किये जा चुके योजनाओं की सूची से अवगत कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जल जीवन हरियाली के तहत किये जा रहे कार्योंं यथा सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार, तालाब/पोखर का जीर्णोद्धार आदि, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की अबतक की प्रगति, कुशल युवा कार्यक्रम, आदि की समीक्षा की गई।
उन्होने नये बसावटों वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मेें पक्की नली गली एवं हर घर नल का जल योजना से शत-प्रतिशत आच्छादित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। पेयजल जहाँ भी बाधित है उन क्षेत्रों में मिशन मोड में कार्य करते हुए समस्याओं का समाधान करें। सभी पंचायतों में चिन्हित खेल मैदान में निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की प्रक्रिया को जल्द ही आरम्भ करने को कहा गया है।

जिला पदाधिकारी ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन शिकायत के मामलों को प्राथमिकता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित विभागों में चल योजनाओं की स्थिति से अवगत हुए एवं लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण करते हुये प्रतिवेदन के साथ अवगत कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय, मुख्यमंत्री जनता दरबार, सी॰पी॰ग्राम के मामलों शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित सी॰डब्लू॰जे॰सी॰, एम॰जे॰सी॰ एवं एल॰पी॰ए॰ आदि के मामले का प्राथमिकता के साथ ससमय निष्पादित करें।
विधुत विभाग को जर्जर तारों, नये ट्रांसफार्मर लगाये जाने की स्थिति की समीक्षा करते उन्हें तेजी से कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। योजना विभाग अंतर्गत अटल ज्योति योजना अंतर्गत सोलर लाइट लगाने की भी समीक्षा की गई जिसमें उनके द्वारा बंद पड़े सोलर लाइट को अविलंब ठीक कर चालू करवाने का निर्देश दिया गया।
बिहार को विकसित बिहार बनाने के लक्ष्य को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से तैयार विकसित बिहार विजन दस्तावेज 2047 में सभी नागरिकों से बिहार के विकास के लिए उनके विचारों को जानने एवं भविष्य में उनके विचारों को अंगीकार करने के लिए हो रहे नागरिक सर्वेक्षण में को सर्वेक्षण में भाग लेने हेतु प्रेरित करने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने सहयोग नहीं करने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा स्वयं भी जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई कि इस पहल में आप सभी अवश्य भाग लें ताकि आपके विचारों को समाहित करते हुए बिहार को विकसित बिहार बनाया जा सके।