शेखपुरा
Trending

होमगार्ड बहाली में 183 अभ्यर्थी ही हुए सफल

अब बुधवार और गुरुवार को महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। गृहरक्षक पद के लिए कुल 1876 महिलाओं ने आवेदन दिया है।

होमगार्ड बहाली के छठे दिन मंगलवार को कुल 1400 में से 764 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। दौड़ प्रतियोगिता के बाद 233 अभ्यर्थी अगले चरण के लिए पास हुए। 531 अभ्यर्थी दौड़ में असफल रहे। इसके बाद सीना और ऊंचाई मापी गई, जिसमें 15 अभ्यर्थी फेल हो गए।

इस तरह केवल 218 अभ्यर्थी ही ऊंची कूद, लंबी कूद और शॉट पुट में भाग ले सके। इनका मेडिकल जांच हुआ। मेडिकल में 35 अभ्यर्थी फेल हो गए। अंत में कुल 183 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए गए।

आज पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी हो गई। अब बुधवार और गुरुवार को महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। गृहरक्षक पद के लिए कुल 1876 महिलाओं ने आवेदन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!