
शेखपुरा जिला में शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसे देखते हुए शेखपुरा के प्रभारी जिलाधिकारी सियाराम सिंह ने 08 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किया है।
शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए शेखपुरा जिला में 08वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 08 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। रविवार को जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि अगले 08 जनवरी तक स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी और कक्षा 08 से ऊपर की क्लास का संचालन सुबह 10 बजे से 03:30 के बाद किया जाएगा।

इस वजह से लिया गया फैसला
शेखपुरा डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शेखपुरा में भीषण ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। एहतियातन प्रशासन ने शेखपुरा जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी बुधवार यानी 08 जनवरी तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
शनिवार को भीषण ठंड से छात्राएं व शिक्षिका हुई थी बेहोश
शनिवार को भीषण ठंड के कारण बरबीघा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय कुटौत में एक दर्जन छात्राएं सहित एक शिक्षिका बेहोश हो गई थी। जिसे आनन-फानन में बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फैसल अरशद ने कहा था कि शिक्षिका का रक्तचाप अधिक रहने के कारण बेहोश हुई थी। जबकि 10 छात्राएं और एक छात्र भीषण ठंड के कारण बेहोश हुआ था, इलाज के पश्चात नॉर्मल होने पर सभी लोगों को वापस घर भेज दिया गया। यही कारण रहा कि शेखपुरा जिला प्रशासन ने 08 जनवरी तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।
I’m really inspired along with your writing abilities as neatly as with the format on your blog.
Is that this a paid subject or did you modify it yourself?
Anyway stay up the nice quality writing, it is rare to look a nice
blog like this one nowadays. Instagram Auto follow!