Sheikhpura News : भारत रत्न के अपमान पर पर वामदलों ने गृह मंत्री का फूंका पुतला

वामदलों की ओर से राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के अवसर पर शेखपुरा के ट्रेनिंग स्कूल के पास से जिला समाहरणालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय और सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा ने किया।
इस अवसर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रति अभद्र टिप्पणी करने पर उनसे इस्तीफा मांगा गया। नेताओं ने कहा कि जिस शख्स की पूजा दुनिया भर में की जाती है, उनके प्रति अपने ही देश में अपमानजक टिप्पणी किया जाना मोदी सरकार की दलित और संविधान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में भाकपा माले नेता कमलेश मानव, राजेश कुमार राय, कमलेश प्रसाद, शर्बिला देवी, नरेश महतो, बिशेश्वर महतो, प्रवीण सिंह कुशवाहा, सीपीआई नेता निधीश कुमार गोलू, गुलेश्वर यादव सीपीएम नेता अरुण यादव सहित सैकड़ों की संख्या में वाम दलों के नेता मौजूद थे।