CRIMESHEIKHPURA

Sheikhpura News : बेटी दे रही थी मैट्रिक परीक्षा, इधर सड़क हादसे में माँ की हो गई मौ-त

सोमवार को उधर बेटी मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी उधर सड़क हादसे में उसकी माँ की मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बेटी भी परीक्षा केंद्र में ही बेहोश हो गई, जिससे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद स्थिति सामान्य है। बता दें कि बरबीघा के नसीबचक गांव की रुक्मिणी देवी और उनके पति दिलीप साव अपनी बेटी को हुसैनाबाद स्थित परीक्षा केंद्र में छोड़कर शेखपुरा के चकदीवान मोहल्ले में अपने रिश्तेदार से मिलने गये थे।

वापस लौटते के दौरान बाईपास रोड स्थित मेहुंस मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय रुक्मिणी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे दिलीप साव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शेखपुरा थाना को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, शेखपुरा भेज दिया। जबकि घायल का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। 

ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार, पुलिस ने किया जब्त 

वहीं, घटना को अंजाम देने के पश्चात चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया , जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। शेखपुरा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे में बरबीघा के नसीबचक गांव की रुक्मिणी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल मृतका के पति दिलीप साव का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस ट्रक से हादसा हुआ है, उसे जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *