शेखपुरा: रोटरी क्लब की उपस्थिति में मारिया आश्रम महिला शिक्षण केंद्र स्कूल में शिक्षा एवं सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रिंसिपल डॉ. प्रो. रमाकांत प्रसाद सिंह, रोटरी क्लब अध्यक्ष रो. प्रिंस पी. जे., सचिव रो. संजय कुमार, आगामी सत्र 2026-27 के प्रस्तावित अध्यक्ष रो. रोहित प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष रो. शंभू प्रसाद मंडल, प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. ज्योतिष जी सहित रो. सुरेंद्र प्रसाद, रो. संजीव कुमार, रो. अविश कुमार, रो. अमित कुमार, रो. अविनाश कुमार, रो. सचिन शेरगिल और रो. दीपक कुमार कौशिक मौजूद रहे।
मारिया आश्रम महिला शिक्षण केंद्र की प्रिंसिपल उदया मैडम ने बताया कि संस्था गरीब, दलित, दिव्यांगजन महिलाओं एवं बच्चियों को एक वर्ष तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करती है। इसके साथ ही ड्रेस, भोजन और आवास की समुचित व्यवस्था भी की जाती है। उन्होंने इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
Bihar News : 29 जनवरी को शेखपुरा में 5 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, कई 33 केवी फीडर होंगे बंद!
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से वंचित वर्गों को सशक्त बनाना समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है और ऐसे प्रयास सामाजिक बदलाव की मजबूत नींव रखते हैं।