
बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री एवं शेखपुरा जिला प्रभारी जयकुमार सिंह ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने सदर अस्पताल के चिकित्सकों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर समय पर नहीं आते जिससे आम जनता को इलाज में भारी परेशानी हो रही है।
जिला सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर सूचना पट्ट पर प्रतिदिन प्रकाशित किया जाए और समय पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवाएं काउंटर पर उपलब्ध कराई जाएं और आयुष्मान भारत कार्ड की संख्या में तेजी से वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि कई चिकित्सक सप्ताह में सिर्फ दो-तीन दिन ड्यूटी करते हैं, बाकी समय निजी क्लीनिक चला रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।
हाल ही में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया। हालांकि, एक महिला डॉक्टर को छोड़ बाकी सभी पर कार्रवाई की गई, जिसे लेकर अस्पताल परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।