एजुकेशन
Trending

जीआईपी स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित, बच्चों में खुशी और तनाव

प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि परीक्षा एक दिन की होती है, लेकिन उसकी तैयारी रोज करनी होती है। मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। उन्होंने सभी अभिभावकों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही शिक्षकों को भी बधाई दी और आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहने की सलाह दी।

जीआईपी पब्लिक स्कूल बरबीघा में वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ। परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह और तनाव दोनों देखने को मिला। जिन बच्चों का प्रदर्शन अच्छा रहा, वे बेहद खुश नजर आए। उन्होंने रिपोर्ट कार्ड लेकर सबसे पहले प्राचार्य के ऑफिस में हस्ताक्षर करवाए। वहीं जिनका परिणाम कमजोर रहा, वे प्राचार्य के ऑफिस में जाने से बचते दिखे।

कुछ विद्यार्थी अपने अभिभावकों और शिक्षकों से नजरें चुराते नजर आए। वहीं अच्छे परिणाम वाले बच्चे अपने माता-पिता के साथ रिपोर्ट कार्ड साझा करते हुए गर्व महसूस कर रहे थे।

प्राचार्य संजय कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा का परिणाम हमें जीवन की बड़ी सीख देता है। जो विद्यार्थी सालभर मेहनत करता है, उसके लिए परीक्षा और उसका परिणाम एक उत्सव बन जाता है। जो विद्यार्थी पढ़ाई में लापरवाही करता है, वह परिणाम के दिन परेशान रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!