अभ्यास मध्य विद्यालय में दीक्षांत समारोह, 123 विद्यार्थियों को को प्रमाण पत्र
अभ्यास मध्य विद्यालय में आयोजित तृतीय प्रारंभिक दीक्षांत समारोह में अष्टम वर्ग के 123 विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र, प्रगति पत्रक, शिक्षक संदेश, शपथ पत्र और कलम दिया गया। सत्र 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 24 विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया।

बुधवार को शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय में तृतीय प्रारंभिक दीक्षांत समारोह हुआ। जिसका उद्घाटन डीईओ विनोद कुमार और विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव बेबी कुमारी ने दीप जलाकर किया। अतिथियों का स्वागत बच्चियों ने तिलक लगाकर किया। उन्हें पौधा भेंट में दिया गया।
कार्यक्रम में अष्टम वर्ग के 123 विद्यार्थियों को डीईओ के हाथों स्थानांतरण प्रमाण पत्र, प्रगति पत्रक, शिक्षक संदेश, शपथ पत्र और कलम दिया गया। सत्र 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 24 विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया।
मंच संचालन शिक्षक शिव बालक पांडेय और शिक्षिका अनुमा कुमारी ने किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका सरिता कुमारी, रेनू कुमारी, मुन्नी तांती, प्रमिला कुमारी, आरती कुमारी और शिक्षक कृष्णा कुमार, आफताब आलम, आशीष कुमार का सहयोग रहा।
शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान ओनमा से आए प्रशिक्षु शिक्षकों ने भी भागीदारी निभाई। प्रधानाध्यापक मुरारी प्रसाद और विद्यालय को आदर्श बनाने के प्रयास की सराहना अभिभावकों ने की। अंत में प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभा समाप्त की।