Bihar News : शेखपुरा में तुलसी माता का भव्य पूजन, देखें खास दृश्य!
संत श्री आसाराम जी बापू के प्रेरणा से पूरे विश्व में मनाए जा रहे तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर शेखपुरा के वीआईपी रोड स्थित श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में श्रद्धा और भक्ति के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधिवत तुलसी पूजन किया गया तथा आध्यात्मिक वातावरण में नगर संकीर्तन एवं तुलसी यात्रा निकाली गई।

Bihar News : अटल विचार, अटल संकल्प—शेखपुरा से श्रद्धांजलि!
कार्यक्रम में समिति से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ता मनोज कुमार, सुनील कुमार, अरविंद, हरिओम, जुगल बाबा, दीप नारायण जी, प्रवीण कुमार, धीरज कुमार सहित अन्य श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। तुलसी माता के पूजन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और संस्कारों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

Bihar News : ग्रामीण भारत तक पहुंचे सरकारी योजनाएं – डाक विभाग एक्टिव!
इस अवसर पर मातृशक्ति की विशेष भागीदारी देखने को मिली। मनोरमा देवी, रुक्मिणी देवी, सीमा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में माताएं और बहनें कार्यक्रम में शामिल हुईं। महिलाओं ने तुलसी पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि और समाज में सकारात्मक ऊर्जा के प्रसार की कामना की।

Bihar News : 50 की क्षमता, 78 बच्चे… शेखपुरा के प्लेस ऑफ सेफ्टी की चौंकाने वाली हकीकत!
नगर संकीर्तन एवं तुलसी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। आयोजकों ने बताया कि तुलसी पूजन दिवस का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, आयुर्वेदिक परंपरा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया।






