युवाओं ने बनाया रनिंग ट्रैक, पूर्व मुखिया ने किया उद्घाटन
गांव के युवाओं ने बताया कि इस कार्य में पिंकू सिंह का पूरा सहयोग मिला। अब छात्र-छात्राएं गांव में ही फिजिकल की तैयारी कर सकेंगे। मैदान में रनिंग ट्रैक के साथ ऊंची कूद, गोला फेंक और लंबी कूद की भी सुविधा है। पूरा मैदान 550 मीटर की परिधि में फैला है, जो फिजिकल तैयारी के लिए पर्याप्त है।

चेवाडा प्रखंड के कैमरा पंचायत स्थित गडुआ गांव के सैकड़ों युवाओं ने श्रमदान कर गांव के तालाब के चारों ओर रनिंग ट्रैक बना डाला। यह ट्रैक शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के लिए तैयार किया गया है। बुधवार देर शाम इसका उद्घाटन कैमरा पंचायत के पूर्व मुखिया और समाजसेवी पिंकू सिंह ने फीता काटकर किया।
पूर्व मुखिया पिंकू सिंह ने कहा कि युवाओं का हौसला देखकर वे खुद उत्साहित हैं। उन्होंने वादा किया कि युवाओं के लिए जो भी संभव होगा, वे करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मैदान में और भी आधुनिक सुविधाएं जोड़ने के लिए सरकार से मांग करेंगे। साथ ही उन्होंने अपील की कि आसपास के गांवों के युवा भी यहां आकर नि:शुल्क फिजिकल की तैयारी करें।
इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सेना भर्ती सहित कई परीक्षाओं में शारीरिक दक्षता परीक्षा अहम होती है। कई युवा लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं, लेकिन फिजिकल में पिछड़ने के कारण असफल हो जाते हैं। युवाओं की इस पहल से अब फिजिकल तैयारी में सुधार होगा।