लखीसराय
Trending

ग्रामीणों ने कार्यालय में घुसकर अभियंताओं को पीटा, विभागीय वाहन तोड़ा- जानिए आखिर वजह क्या थी?

रिपोर्ट : मुरारी कुमार। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और क्षेत्र में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

लखीसराय। जिले के चानन थाना क्षेत्र स्थित मननपुर विद्युत सब स्टेशन पर गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया जब बिजली कटौती से नाराज़ ग्रामीणों ने कार्यालय में घुसकर अभियंताओं की लात-घूंसे से पिटाई कर दी। आक्रोशित भीड़ ने विभागीय वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस की मौजूदगी में सहायक अभियंता निशांत कुमार, कनीय अभियंता रवि कुमार और एसबीओ राजेश कुमार को ग्रामीणों ने घेरकर पीटा। इतना ही नहीं, अभियंता की खड़ी स्कॉर्पियो पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए।

ग्रामीणों का आरोप है कि बीते कई दिनों से बिजली आपूर्ति अनियमित बनी हुई है। दिन-रात हो रही अघोषित बिजली कटौती के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जब उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन तक नहीं उठाया गया, जिससे गुस्सा और भड़क गया।

स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। लाठीचार्ज के बाद भीड़ मननपुर बाजार पहुंची और वहां के अधिकांश दुकानों को बंद करा दिया। दुकानदारों ने भी इस विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। करीब दो घंटे तक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।

घायल अभियंताओं ने स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया है। इस बीच, सहायक अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि “लाइन ट्रिप की समस्या की जांच करने के दौरान अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया।” इस मामले में चानन थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!