क्राइमलखीसराय

उत्पाद थाना से तीन शराब तस्कर फरार, एक विषपान के बाद गिरफ्तार, दो अब भी फरार

रिपोर्ट - मुरारी कुमार : उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि फरार कैदियों में से एक को पुनः गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष दो की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लखीसराय: उत्पाद थाना की हाजत से मंगलवार की देर रात तीन शराब तस्कर फरार हो गए। बताया गया कि कैदियों ने बाथरूम की खिड़की का ग्रिल काटकर फरार होने की योजना को अंजाम दिया। फरार होने वाले तीनों आरोपियों को किऊल स्टेशन के पास खगौर गांव से 8 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था।

फरार कैदियों की पहचान
तीनों आरोपियों की पहचान चानन थाना क्षेत्र के मननपुर निवासी धीरज कुमार, अमहरा के मकदमपुर निवासी सोनू कुमार और बड़हिया निवासी नीतेश उर्फ रितेश कुमार के रूप में हुई है।

एक आरोपी ने विषपान कर दी गिरफ्तारी
पुलिस के दबाव और परिजनों के कहने पर सोनू कुमार ने नाटकीय तरीके से विषपान कर दिया और मनकट्ठा स्टेशन की ओर चला गया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। बाद में परिजनों ने पुलिस को उसकी सूचना दी, जिसके बाद उत्पाद थाना की टीम ने उसे हिरासत में लेकर इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रशासन में मचा हड़कंप, जांच तेज

घटना की सूचना मिलते ही डीएम मिथिलेश मिश्र व उत्पाद अधीक्षक विभा कुमारी ने उत्पाद थाना पहुंचकर मामले की गंभीरता से समीक्षा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!