
शेखपुरा जिला अंतर्गत चेवाड़ा नगर के सदर बाजार स्थित मिडिल स्कूल के समीप चोरों ने एक बर्तन व्यवसायी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने 85 हजार रुपए नकद व करीब ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के समय पीड़ित अपने पूरे परिवार के साथ मकर संक्रांति मनाने अपने गांव बसंत गए हुए थे। घटना मंगलवार की देर रात घटित हुई है।
सुबह वापस लौटे तो चोरी की घटना का चला पता
बुधवार सुबह जब वे वापस लौटे, तो घर के तीनों कमरों के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा मिला। चोर पीछे की दीवार फांदकर घर में घुसे और आलमारी व लोहे के बक्से को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। पीड़िता रितु देवी की सूचना पर चेवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के पति धर्मेंद्र कुमार चेवाडा बाजार में बर्तन की दुकान चलाते हैं और चोरों ने उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाया।