BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : एमडीए में दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आना शुभ संकेत, यह फाइलेरिया परजीवी के मरने का है लक्षण

फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से पूर्ण सुरक्षा हेतु जिले में बीते 10 फ़रवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है। जिला वेक्टर रोग-जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार ने बताया कि इस दवा को खाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। अगर किसी को दवा खाने  के बाद  हल्का चक्कर, मितली या उल्टी होता है तो घबराएं नहीं, ये आपके लिए शुभ-संकेत है। फाइलेरिया के परजीवी जो आपके अंदर था, वे इससे मर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि जिले में इस अभियान के लिए कुल 347 टीम को लगाया गया है। टीम सभी प्रखंड के गाँवों में घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिला रही है और उन्हें इस बीमारी से बचने के बारे में भी जागरूक कर रही है। पूरे जिला में जागरूकता रथ भी चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से माइकिंग के द्वारा लोगों को फाइलेरिया बीमारी के बारे में जागरूकता के साथ-साथ ये भी बताया जा रहा है कि अगर दवा नहीं खाते हैं तो इसके परिणाम क्या-क्या हो सकते हैं। सर्वजन-दवा सेवन अभियान कुल 17 दिनों तक चलाया जायेगा. उसके बाद अंतिम 3 दिनों तक बूथ लगाकर लोगों को दवा खिलाया जाना है। 

दवा का सेवन कभी भी खाली पेट नहीं करें
डॉ अशोक ने सर्वजन-दवा सेवन अभियान के बारे में कहा कि दवा का सेवन कभी भी खाली पेट नहीं करें। खाली पेट दवा सेवन करने से भी दवा का कुछ प्रतिकूल असर पड़ता है। अभी तक जिले में इस तरह का मामला देखने को नहीं मिला है। लेकिन एक बात हमेशा याद रखें कि यदि फाइलेरिया के परजीवी शरीर में मौजूद हों और दवा का सेवन नहीं किया गया तो फाइलेरिया से संक्रमित होने की सम्भावना बनी रहेगी। यह परजीवी 5 से 10 साल के बाद भी आपको फाइलेरिया से ग्रसित कर सकते हैं। इसलिए हमें हर हाल में दवा सेवन ख़ुद करना होगा और अपने परिजनों को भी कराना होगा। 

याद रखना चाहिए  :
– दो साल से कम उम्र के बच्चों को फाइलेरिया की दवा नहीं खिलानी है
– गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर सभी स्वस्थ लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना है
– फाइलेरिया रोधी दवा कभी भी खाली पेट नहीं खानी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *