Sheikhpura News : एक ही नंबर के दो स्कार्पियो धराया, पुलिस ने मालिक व चालक को किया गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक ही नंबर के दो स्कार्पियो को जब्त किया है। जिसका नंबर JH10AM- 0590 है। साथ ही मालिक व चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों स्कार्पियो लखीसराय जिला अंतर्गत सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र का अंजनी सिंह का है, जो शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांडे गांव एक तिलक समारोह में आया हुआ था।

तिलक कार्यक्रम नगर थाना क्षेत्र के अरघौती धाम में सम्पन्न हो रहा था, इसी क्रम में गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। इस बाबत नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्कार्पियो मालिक अंजनी सिंह तथा चालक लकी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों मालिक और चालक सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रहनेवाले है। जिससे स्कार्पियो से संबंधित पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि शायद एक स्कार्पियो चोरी का होगा, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।