SHEIKHPURASPORTS

Sheikhpura News : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिमांशु व रोहित सैनी ने बिहार को दिलाया पदक

1 से 3 मार्च तक नासिक महाराष्ट्र डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कैडेट क्यूरगी चैंपियन ऑफ चैंपियन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें पूरे राज्य के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। बिहार टीम के कोच के रूप में गए ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव सह राष्ट्रीय कोच कुन्दन कुमार ने बताया कि कैडेट वर्ग बिहार से कुल 20 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें शेखपुरा जिला से 5 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।  

ऋषिकेश कुमार, विश्वजीत कुमार, आयुष कुमार वर्मा, हिमांशु कुमार, रोहित सैनी शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार को मात्र 3 पदक हासिल हुआ, जिसमें 2 पद शेखपुरा जिला के खिलाड़ियों ने हासिल किया है। जबकि अंडर 53 किलोग्राम में हिमांशु कुमार ने रजत पदक जीता। वहीं, रोहित सैनी ने 57 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता। बताना जरूरी है कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाले स्वर्ण पदक एवं रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को इंडिया कैंप के लिए चयन किया जाएगा, जो फूजैरा यूएई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार, उप सचिव शेखर सुमन, कोषाध्यक्ष मानव गुप्ता, वरीय सदस्य श्रवण सिंहा, रंजीत कुमार, मंजू देवी, सुनीता कुमारी, सबीर हुसैन, मीडिया प्रभारी अभिनव राज, रीना मेहता, ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के राष्ट्रीय खिलाड़ी हर्ष उज्जवल, आशीष कुमार, माही मेहता, अभिनव राज, हर्ष वर्धन, हिमांशु कुमार,खुशी कुमारी, दीपमाला, प्रिया, रोहित सैनी, शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार, गौरव कुमार, विशाल कुमार, राजनंदन शर्मा, शशिकांत कुमार और खेल जगत के कई खेल प्रेमियों सहित ताइक्वांडो के सभी सदस्य एवं  अभिभावक गण ने खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *