BiharNATIONALSHEIKHPURA

Sheikhpura News : जिले में आन-बान-शान से फहराया जाएगा तिरंगा; पूर्वाभ्यास का डीएम-एसपी ने लिया जायजा

शुक्रवार को श्री जिलाधिकारी आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी के द्वारा आगामी 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलें में आयोजित होने वाले झंडात्तोलन कार्य हेतु विभिन्न प्लाटूनों द्वारा चल रहे परेड गाउंड में पूर्वाभ्यासों का निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी को समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में किया जायेगा।

उनके द्वारा परेड का निरीक्षण करते हुए इसकी सटीकता, अनुशासन और समर्पण की विशेष रूप से सराहना की गई। परेड के हर पहलू का बारीकी से अवलोकन किया और इसे और भी भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उक्त समारोह में उपस्थित होने वाले अतिथियों, मीडिया बंधुगण एवं आम जन के लिए निर्धारित स्थल का भी निरीक्षण किया गया।

मुख्य कार्यक्रम प्रात: 09 बजे समाहरणालय परिसर के परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। उसके बाद समाहरणालय में 09:45 पूर्वाह्न, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में 10 बजे पूर्वाह्न, जिला समादेष्टा कार्यालय में 10:10 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल कार्यक्रम में 10:15 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10:25 बजे पूर्वाह्न तथा पुलिस केंद्र शेखपुरा में 11:10 पूर्वाह्न में राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी जाएगी।

महादलित टोलो में भी झंडे को सलामे दी जाएगी, जहां उक्त टोले के सबसे बुजुर्ग सम्मानित व्यक्ति के द्वारा प्राधिकृत जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में की जाएगी। इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन में संबंधित गांव के मुखिया के द्वारा राष्ट्रीय झंडे को सलामी भी देना है, जिसके लिए भी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के लिए प्राधिकृत किया गया है।

जिला अंतर्गत स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा को साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य संबंधित नगर कार्यपालक पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा करवाया जाएगा, जहां पर पदाधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण कर उन वीर महापुरुषों को याद किया जाएगा।

उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *