Sheikhpura News : शहीद जवान अंकित राज के 7वीं शहादत दिवस पर लोगों ने किया श्रद्धासुमन अर्पित

शेखपुरा जिला अंतर्गत चेवाड़ा प्रखंड के एकाढ़ा गांव में शहीद सैनिक अंकित राज कि सातवीं शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली ने शहीद जवान अंकित राज को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
अन्य लोगों ने भी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मौके पर शहीद अंकित राज के बड़े भाई प्रो.गौरव कुमार सिंह, शिक्षक पीयूष झा, अनिल यादव, मुन्ना खान, बादशाह खान, राजकुमार उर्फ पुतुल, पूर्व मुखिया शम्भू सिंह सहित अन्य लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए।

सैनिक हमारे देश की आन बान शान
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए इमाम ग़ज़ाली ने कहा कि सैनिक हमारे देश की आन बान और शान है और देश के वीर जवान के भरोसे ही हम देशवासी चैन की नींद सोते हैं। मालूम हो कि एकाढ़ा गांव निवासी लांस नायक अंकित देश की सेवा करते हुए बर्फबारी में दबकर शहीद हो गए थे। जिसको लेकर एकाढ़ा गांव में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाया गया था तथा उनके नाम पर पार्क का भी निर्माण कराया गया है।
ग्रामीणों ने कहा: अंकित की शहादत ओर गर्व
इस कार्यक्रम में आसपास गांव के दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ उपस्थित रही। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने भी शहीद जवान अंकित राज की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों ने कहा कि अंकित की शहादत पर ग्रामीणों को गर्व है।