SHEIKHPURA

Sheikhpura News : करकी में ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

सोमवार को अरियरी प्रखण्ड के करकी गांव में ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। महिलाएं एवं युवतियों की टोली अपने सिर पर कलश रखकर गांव से प्रखण्ड मुख्यालय स्थित फरपर मां वत्सला भवानी मंदिर तालाब के निकट जलभरी की और पुन: यज्ञ स्थल पर पहूंचा। इस दौरान आसपास इलाके के कई गांव के महिला व पुरूष भी शामिल हुए।

यज्ञ समारोह के मुख्य पुजारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में काशी मठ के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोष नन्द गिरी महाराज को आमंत्रित किया गया है। जिनके द्वारा सातों दिन भक्ति का रसपान करायेंगे। साथ ही अयोध्या से जाने माने रामलीला तथा वृदावन से रासलीला मंडली भी शामिल होंगे। ग्रामीणों में राधेश्याम सिंह उर्फ नज्जू सिंह, सुनील कुमार सिंह, मोहन सिंह, चंदन सिंह आदि ने बताया कि यज्ञ की सफलता को लेकर ग्रामीण पूरे श्रद्धा भाव से लगे हैं। सात दिवसीय यज्ञ को लेकर कई प्रकार के मनोरंजन तथा बाजार लगाए गए हैं।    

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *