Sheikhpura News : बैंक का ऋण नहीं चुकाने वाले 4 बकायेदारों पर एफआईआर, दो गिरफ्तार

लंबे समय से सरकारी बैंकों से ऋण लेकर नहीं चुकाने वाले बड़े बकायेदारों से ऋण की राशि को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। बैंकों के ऋण लेकर फरार चल रहे व्यक्तियों के खिलाफ प्रशासन ने सघन जांचोपरांत गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में 27 जनवरी को चार बकायेदारों दिलीप कुमार, बिहारी कुमार, दामोदर महतो एवं सूर्य नारायण पाण्डेय को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिनमें दो व्यक्तियों (गिरिहिन्डा शेखपुरा) दिलीप कुमार, पिता लाला विश्वकर्मा एवं सूर्य नारायण पांडेय, पिता सीताराम पांडेय (सामाचक, बरबीघा) को राशि जमा नहीं करने के कारण तत्काल जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि अध्यक्ष-सह-सदस्य राजस्व पर्षद बिहार, पटना के द्वारा 27 जनवरी से वारंट सप्ताह घोषित करते हुए सघन गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है, जिसके आलोक में प्रशासन द्वारा अनुपालन करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे ऋणी जो बैंक से लिए गये ऋण वापस नही कर रहे हैं, उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह नीलाम पत्रवाद की समीक्षा की जा रही है तथा बड़े बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई करते वाद को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश सभी नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी को दिया गया है।