POLITICALSHEIKHPURA

Sheikhpura News : होली मिलन समारोह में झूमे विधायक, शौचालय सहित कमरा का किया उद्घाटन

रविवार को विधायक विजय सम्राट के द्वारा चेवाड़ा के आजाद मैदान में शौचालय सहित कमरा व जलापूर्ति निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि आजाद मैदान में आए दिन खेल का आयोजन किया जाता है, लेकिन शौचालय नहीं रहने से खिलाड़ियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इस बात को ध्यान में रखते हुए आजाद मैदान में शौचालय सहित कमरा व जलापूर्ति कार्य का उद्घाटन किया गया है। अब खिलाड़ियों को काफी सुविधा होगी।

होली मिलन समारोह में थिरके विधायक

बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में जहां कलाकार निवास सिंह तथा विनय भवानी के द्वारा पारंपरिक होली गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया गया तो वहीं स्थानीय लोगों ने रंग और गुलाब उड़ाकर जमकर विधायक के साथ होली खेली। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने फूल माला से विधायक का स्वागत किया उसके बाद रंग गुलाल उड़ाकर साथ में होली मनाई।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि होली खुशी का त्यौहार है, हम लोग शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाए। इस मौके पर गंगा यादव, नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव, सोनू साव, चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय कुमार यादव , नागमणि यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *