Sheikhpura News : विधायक विजय सम्राट ने सदन में उठाया कब्रिस्तान घेराबंदी का मुद्दा

शेखपुरा जिले दो प्रखंड के तीन पंचायतों में कब्रिस्तानों की घेराबंदी का मामला सोमवार को बिहार विधानसभा के चालू सत्र में गूंजा। दो अलग-अलग तारांकित प्रश्नों के माध्यम से उठे इस मामले पर सरकार की ओर से लिखित उत्तर भी दिए गए। कब्रिस्तानों की घेराबंदी का यह मामला शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने उठाया था।
विधायक के पटना स्थित कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले प्रश्न में जिले के शेखपुरा प्रखंड के गगरी पंचायत में स्थित कब्रिस्तान का मामला उठाया। जहां विधायक के द्वारा बताया गया कि वर्णित स्थान पर कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं की गई है, जिस कारण असमाजिक तत्वों व आवारा पशुओं का आना-जाना लगा रहता है। यह कब्रिस्तान हिंदू बहुल इलाकों में अवस्थित है। वहीं, इस कब्रिस्तान के मामले में सरकार की ओर से कहा गया कि जिला स्तर पर तैयार प्राथमिकता सूची में कब्रिस्तान का नाम शामिल नहीं है। कब्रिस्तानों की घेराबंदी के लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से संवेदनशीलता के आधार पर प्राथमिकता निर्धारित की जाती है और उसी क्रमबद्ध ढंग से घेराबंदी कराये जाने की नीति है। जबकि विधायक के द्वारा 3 दिसंबर 2024 को जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर घेराबंदी कराने का मांग किया था।
इसी तरह अरीयरी प्रखंड के चोढदरगाह पंचायत के फूलचोढ गांव एवं सनैया पंचायत के सनैया गांव में मस्जिद के पास कब्रिस्तान अवस्थित है। कब्रिस्तान की घेराबंदी के प्रश्न पर सरकारी उत्तर में कहा गया है कि उक्त कब्रिस्तान की भूमि रैयती है। राज्य सरकार द्वारा सरकारी भूमि पर अवस्थित संवेदनशीलता के आधार पर चयनित कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराये जाने की नीति है। इसके अलावा विधायक के द्वारा घाटकुसुम्भा प्रखंड के रजौली आरओ रोड से दरियापुर होते हुए पचना मेंन रोड तक सड़क निर्माण कार्य की मांग बिहार सरकार से किया गया।