Sheikhpura News : शेखपुरा में रॉयल इलेक्ट्रिक कैब शुरू, लोजपा नेता ने किया उद्घाटन

शेखपुरा जिला के शेखपुरा-सिकंदरा पथ पर पिंडशरीफ मोड़ के समीप रॉयल ई- कैब सेवा की शाखा का उद्घाटन किया गया। जिसका लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों में काफी उत्साह देखा गया। इमाम ग़ज़ाली ने इस पहल को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह कैब सेवा पूरे जिले के लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा से लोगों को कम लागत में, सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मिलेगी, जिससे आमजन को काफी सहूलियत होगी।

डायरेक्टर आनंद झा ने कहा कि रॉयल ई-कैब का सर्विस पूरे बिहार-झारखंड के पूरे जिले में संचालित है। उन्होंने कहा कि 180 किलोमीटर से अधिक दूरी पर 13 रुपए पर किलोमीटर तथा 180 किलोमीटर से अधिक पर एसयूवी 15 किलोमीटर पर उपलब्ध है। 24×7 सर्विस के लिए इस नंबर पर 7462017492 पर संपर्क किया जा सकता है।

शाखा संचालक राम कुमार सिंह ने कहा कि इस सेवा के माध्यम से अब स्थानीय लोगों को समय पर टैक्सी उपलब्ध होगी, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी का उद्देश्य आम जनता को सस्ती, सुरक्षित और भरोसेमंद परिवहन सेवा प्रदान करना है। इस अवसर पर स्थानीय एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।