SHEIKHPURA
Sheikhpura News : कल बरमा और ओनमा फीडर की बिजली रहेगी गुल

28 दिसंबर को शीतकालीन रखरखाव के कारण 33 के.वी बरमा और ओनमा फीडर की विद्युत आपूर्ति 2-2 घंटे के लिए 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र शेखपुरा से बंद रहेगी।
जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि बरमा फीडर के 33 केवी का शनिवार की सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंद रहेगी। जबकि ओनमा फीडर के 33 के.वी दोपहर 02:30 बजे से संध्या 04:30 बजे तक बंद रहेगा।
उन्होंने कहा कि रखरखाव का कार्य पूर्ण होने के पश्चात पूर्व की तरह विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस दौरान सहायक कार्यपालक अभियंता ने दोनों फीडरों के घरेलू उपभोक्ताओं से जरूरी कार्य बिजली कटने से पहले निपटा लेने की अपील की है।