
बिहार विधान परिषद सचिवालय की सुरक्षा प्रहरी शिवानी कुमारी ने चंडीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय असैनिक सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 800/1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है।

उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शेखपुरा विधानसभा के विधायक विजय सम्राट ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिवानी कुमारी की यह जीत पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। बता दें कि शिवानी शेखपुरा जिला अंतर्गत हथियावां गांव निवासी मुकेश सिंह की पुत्री है।
