BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : जनता दरबार में डीएम ने फरियादियों को न्याय का दिलाया भरोसा

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 33 मामले आयें। जिसमें अधिकांश मामले जमीन संबंधी, मुआवजा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटाने, मारपीट करने, बिजली कनेक्शन नहीं रहने के बावजूद भी बिजली बिल देने, वाहन छुड़ाने, नाली मरम्मति, नाला बनाने, वेतन देने, सत्यम चिमनी का गलत तरीके से संचालन करने, परिमार्जन करने, गैरमजरूआ जमीन कब्जा करने, रास्ता अतिक्रमण करने, जॉब कार्ड बनाने, राशि भुगतान करने, बिजली बिल माफ करने, संविदा आधारित नियोजन रद्द करने, गलत तरीके से खाता खसरा चढ़ाने, गलत आरोपित करने, प्राथमिकी दर्ज करने, आदि से संबंधित मामले जिला जनता दरबार में आवेदन प्राप्त हुए। 

बरबीघा प्रखंड के रामपुर सिंडाय निवासी राजू कुमार पिता स्व॰ सदन प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया है कि दाखिल खारिज अपील वाद सं॰-09/2024-25 में पारित आदेश दिनांक 21.01.2025 काफी त्रुटिपूर्ण है जिसको सुधार करवाने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है। डोवाडीह निवासी प्रवेश कुमार द्वारा बताया गया है कि उनके पिता जी स्व॰ नवल किशोर प्रसाद का दिनांक 01.05.2023 को बरबीघा बाजार हेतु बलवापर गांव के पास ई-रिक्शा बिना नम्बर प्लेट का वाहन द्वारा धक्का मार दिया गया, जिस कारण से मेरे पिता का मृत्यु हो गई। जिसका मुआवजा अभी तक मुझे नहीं मिला है, इस हेतु जिला पदाधिकारी से दिलाने हेतु अनुरोध किया गया है। 

सतविगही जमालपुर निवासी राज कुमार वर्णवाल, पिता स्व॰ विशुन लाल का कहना है कि दस्तावेज संख्या- 3255 एवं 6400 विक्रेता प्रमोद कुमार पिता द्वारिका प्रसाद सकिन शेखपुरा से खरीद किया, उस जमीन की  मापी कराने हेतु अनुरोध किया गया। रामाश्रेय चैहान पें॰स्व॰ रामस्वरूप चौहान ग्राम रामगढ़ निवासी का कहना है कि अवैध रूप से जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसको अतिक्रमण वाद से मुक्त कराने हेतु अनुरोध किया गया  है। कुशेश्वर निवासी शांति देवी एवं वैजू द्वारा बताया गया है कि मितराज, पिता-राजेन्द्र बिंद द्वारा जबरदस्ती जमीन कब्जा कर लिया है एवं मारपीट भी करता है, जिससे मुक्ति दिलाने हेतु अनुरोध किया है। अरियरी प्रखंड के वरूणा निवासी भोला साव का कहना है कि मेरे परिवार वर्ष 2000 से ही कलकता में रहते है एवं उन्होंने  बिजली बिल का कनेक्शन भी नहीं लिया है, लेकिन बिजली विभाग से उनके नाम पर बिल भेज दिया गया है इस हेतु बिजली बिल माफ कराने का अनुरोध किया है।

उमेश प्रसाद ग्राम कामदारगंज निवासी का कहना है कि उनका वाहन दारू में पकड़ा गया है इस हेतु जिला पदाधिकारी से छुड़ाने हेतु अनुरोध किया है। कटारी निवासी श्यामा देवी द्वारा बताया गया है कि लुट्टन महतो के नाली का पानी मेरे घर में प्रवेश करता है, जिसका मरम्मति करवाने हेतु उनसे अनुरोध किया है, लेकिन लुट्टन महतो द्वारा बार बार गाली-गलौज करता है इससे मुक्ति दिलाने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है। चकदिवान निवासी अजय पासवान पिता-छोटे पासवान वार्ड नं॰-10 द्वारा बताया गया है कि दिनांक 07.02.2025 सुबह 05.00 बजे उनका भैंस चोरी कर लिया गया तथा मैं बहुत गरीब आदमी हूँ। इस हेतु भैंस वापस करवाने हेतु अनुरोध किया है। कन्हौली निवासी चंदन कुमार पिता गणेशी साव द्वारा बताया गया कि नाली का पानी मेरे घर में घुस जाता है, जिससे निजात दिलाने हेतु अनुरोध किया है। 

अजीत कुमार द्वारा मिनी जलापूर्ति योजना एवं वाटर लाइफ का कार्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय द्वारा कार्य दिया गया था, जिसका वेतन अभी तक नहीं मिला है, जिसके लिए वेतन भुगतान कराने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया। निमी निवासी रविशंकर द्वारा बताया गया है कि मेरे गृह निर्माण कार्य में खुशबू कुमारी एवं परशुराम सिंह तथा नवीन सिंह द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है, जिससे मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया है। कमलबीघा निवासी द्वारा बताया गया है कि उन्होंने जॉब कार्ड 2025 में बनाया था, जिसको निरस्त कर दिया गया है, उन्होंने पुनः जॉब कार्ड बनाने हेतु अनुरोध किया है।

प्रखंड घाटकुसुम्भा निवासी सुनील राम द्वारा बताया गया है कि वे तुलसी साव के खेत में मजदूरी कर रहा था तभी उन पर  कनीय विद्युत अभियंता घाटकुसुम्भा द्वारा वाउघाट थाना में बिजली चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज किया गया है, जिससे समस्या का निजात दिलाने का अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी बारी-बारी से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए एवं सभी आवेदकों को उनकी समस्या का उचित  समाधान करने  हेतु आश्वासन देते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय आवेदन का  निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता जिला पंचायती राज पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थें।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *