Sheikhpura News : दिशा की बैठक में बरबीघा नप की समस्याओं को अध्यक्ष ने रखा, मिला आश्वासन

जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की समीक्षात्मक बैठक में बरबीघा नगर परिषद के अध्यक्ष सोनू कुमार ने नगर की विकास हेतु अपनी मांगों को रखा। इस बैठक की अध्यक्षता जमुई सांसद अरुण कुमार भारती की अध्यक्षता ने की। बैठक में नवादा सांसद विवेक ठाकुर एवं राज्य सभा सांसद के साथ-साथ शेखपुरा विधायक विजय कुमार सम्राट भी उपस्थित थें।
वार्ड पार्षद रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद बरबीघा के वार्ड सं.18 में बरबीघा-वारिसलीगंज एसएच रोड में सामस खुर्द-बलवापर कुम्हर टोली में नवल सिंह से उत्तर पैन तक नाला पक्कीकरण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसके कारण कुम्हर टोली में काफी जल जमाव रहता है। वार्ड सं.18 बलवापर गांव के बीचो बीच पैन की उड़ाही एवं ढक्कन सहित पक्कीकरण कराई जाय। जगदीशपुर पंचायत के सरैया एवं तेतारपुर तथा सामस खुर्द पंचायत के सभी गांवों को नगर परिषद बरबीघा सम्मिलित किया गया है, जिसमें पीएचईडी विभाग द्वारा नल जल का कार्य किया गया है, परन्तु इस क्षेत्र में पीएचईडी द्वारा नल जल का रख-रखाव एवं संचालन सही से नहीं करने के कारण पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न हो गया है तथा गर्मी के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होगी, जिसे दूर कराने की कृपा की जाय।
थाना चौक से पुनेसरा चैनपुर होते हुए गोपालबाद तक जाने वाली रोड में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पार्क के निकट नाला का निर्माण कार्य छोड़ दिया तथा परसों बीघा मोड़ के निकट सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसके कारण काफी समस्या होती है, जिसे पूरा कराने हेतु आदेश देने की कृपा की जाय। नगर परिषद बरबीघा में कई स्थानों पर पूर्व से 63 किलोवाट से 100 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिस पर अधिक भार होने कारण हमेशा खराब होते रहती है, जिसे 200 किलोवाट से 300 किलोवाट कराने की कृपा की जाय तथा कई स्थानों पर पोल एवं तार लगाने की आवश्यकता है तथा कई स्थानों पर कवर तार लगाने की आवश्यकता है। इस संबंध में कई बार बिजली विभाग को सूचना दिया गया, परन्तु बिजली विभाग द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं किया गया तथा नगर परिषद, बरबीघा क्षेत्रान्तर्गत कई पैन जैसे तोय नहर, तेउसाईन पैन, गंगटी पैन इत्यादि -गुजरती है, जिसका उड़ाही एवं ढक्कन सहित पक्कीकरण कराई जाय आदि मांग शामिल थे। बरबीघा नगर परिषद के अध्यक्ष सोनू कुमार की मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया गया।