रफ्तार का कहर: बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
प्रशासन ने मृतक के परिजनों को प्रारंभिक मुआवजा देने और हादसे के दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।

लखीसराय: लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत मतासी गांव के पास एनएच 333ए पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महरथ गांव निवासी पंकज मांझी (35), पिता बिनोद मांझी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पंकज मांझी कपड़े खरीदने के लिए सिकंदरा जा रहे थे। जैसे ही वह मतासी गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पंकज की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद अफरातफरी, सड़क जाम
हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सड़कों पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों की मांग थी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सूचना मिलते ही हलसी और सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना जैसे ही पंकज मांझी के घर पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया। पत्नी और चार छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट- मुरारी कुमार