शेखपुरा
Trending
12 उर्दू अनुवादकों को डीएम ने सौंपे नियुक्ति पत्र
डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि इससे प्रशासनिक कार्यों में भाषा की बाधाएं दूर होंगी। उर्दू में आवेदन करने वाले लोगों को मदद मिलेगी। उन्होंने सभी अनुवादकों से ईमानदारी से काम करने की अपील की।

समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने 12 उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनकी नियुक्ति उर्दू निदेशालय ने की है। उद्देश्य है कि सरकारी कार्यों में उर्दू भाषा का उपयोग आसान हो सके। सभी अनुवादकों को जिले के अलग-अलग सरकारी कार्यालयों में तैनात किया गया है।
इनमें जिला समाहरणालय के उर्दू कोषांग, अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड और अंचल कार्यालय शामिल हैं। डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि इससे प्रशासनिक कार्यों में भाषा की बाधाएं दूर होंगी। उर्दू में आवेदन करने वाले लोगों को मदद मिलेगी। उन्होंने सभी अनुवादकों से ईमानदारी से काम करने की अपील की।
उर्दू निदेशालय ने इस पहल को प्रशासनिक सुधार की दिशा में अहम कदम बताया है। इससे सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी उर्दू भाषा में आम लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंच सकेगी।